Ad Code

Responsive Advertisement

SBI big update : पैसे निकालने पर लगेगा चार्ज, चेक बुक भी हो गया महंगा

SBI ने अपने बेसिक सेविंग्स अकाउंट यूजर्स के लिए दिया है नया झटका 1 जुलाई 2021 से नया सर्विस चार्ज शुरू किया है ।

वैसे तो बैंक अपने ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए दिन-ब-दिन नए कदम उठाती रहती है नई सेवाएं उपलब्ध करती रहती है। जैसे कि कोरोना का ले लो यह माई भर नहीं पा रहे थे इसी को देखते हुए मोरटोरियम दिया गया था, अब देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है । एसबीआई ने 1 जुलाई 2021 से एक नया चार्जेस शुरू किया है । इसका मतलब यह है एटीएम से पैसे निकालने पर और चेक से लेनदेन करने पर आपकी जेब पर थोड़ा सा खर्चा बढ़ने वाला है, मतलब की नए चार्ज शुरू किए हैं । यह चार्जेस बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट (BSBD) कस्टमर पर लागू होगा । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 1 जुलाई से बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट खाते के लिए एक्स्ट्रा वैल्यू एडेड सर्विसेज प्रभाव में आएगी ।

आइए इसे विस्तार में जानती है -
० सिर्फ चार बार मुफ्त में कैश विड्रोल कर सकते हो।
एक जुलाई से बेसिक सेविंग डिपॉजिट खातेदारों को बैंक से अथवा एटीएम से सिर्फ 4 बर ही मुफ्त में पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी, 4 बार से ज्यादा पैसे निकालते हो तो आपको देना होगा चार्ज, 4 बार से ज्यादा के होने वाले हर एक निकासी पर ₹15 का चार्ज लगेगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा किसी भी एटीएम से अगर आप पैसे निकालोगे तू भी आप को चार्ज इतना ही देना पड़ेगा। ध्यान रखें यह सीमा सभी एटीएम मोर सभी शाखाएं मिलाकर है।

० महंगा पड़ेगा चेक का यूज करना -
बेसिक सेविंग डिपाजिट खातेदारों को 1 साल में, मतलब की एक फाइनेंशयल ईयर में 10 चेक का चेक बुक फ्री मिलेगा। इसके बाद अगर आपको चेक बुक की जरूरत पड़ती है तो आपको अलग से 10 चेक बुक के पेज को ₹40 और ऊपर से जीएसटी पे करना होगा। वही 25 चेक वाला चेक बुक ₹75 और अलग से जीएसटी देना होगा। इसके अलावा 10 चेक बुक वाले इमरजेंसी चेक बुक को ₹50 और अधिक जीएसटी देना होगा। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को चेक बुक पर लगने वाले चार जिसके लिए छूट दी गई है।

० क्या होता है इस बे बेसिक सेवन डिपॉजिट खाता?

एसबीआई बेसिक सेविंग खाते को जीरो बैलेंस खाते के नाम से भी जाना जाता है। इस खाते में आपको कोई भी मिनिमम डिपॉजिट अमाउंट रखने की जरूरत नहीं होती। मुख्यता यह खाता समाज के मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग के लिए है, ताकि उन्हें बिना किसी परेशानी के बिना किसी चार्ज एस के अपना सेविंग खाता शुरू रखने में आसानी हो। इस पर कोई वार्षिक शुल्क नहीं लगाया जाता। अगर आपको यह खाता बंद करना है तो बंद करने के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया जाता l

Post a Comment

0 Comments

Close Menu